पांच पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लगातार इस पर काम किया जा रहा है.

पटना.

बीएसएससी प्रश्न पत्र लीक में चार्जशीट की तैयारी शुरू

बीएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में एसआइटी जल्द ही चार्जशीट करेगी. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है और पांच पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लगातार इस पर काम किया जा रहा है. चार फरवरी को बीएसएससी प्रश्न पत्र से जुड़े सेटरों को अगमकुआं थाने के कांटी फैक्टरी रोड इलाके से पकड़ा गया था. इसके पूर्व 28 जनवरी को शाहपुर इलाके से पांच सेटरों को पकड़ा गया था और फिर बीएसएससी में सेटिंग की जानकारी मिली थी. चार फरवरी को पकड़े गये गिरोह के सदस्य पवन, विपिन व नवनीत ने इसकी पूरी तरह पुष्टि कर दी थी. अब 90 दिन पूरा होने वाला है और इसी अवधि में चार्जशीट कर देनी है. अब तक बीएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में 41 आरोपितों को एसआइटी ने जेल भेजा है. इन आरोपितों के पास से कई तरह के दस्तावेज, मोबाइल आदि बरामद किया गया है और चार्जशीट के समय जमा किये जायेंगे. इसके साथ ही तमाम साक्ष्य भी न्यायालय को दिया जायेगा. विदित हो कि इस मामले में बीएसएससी के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार, पूर्व सचिव परमेश्वर राम भी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है और फिलहाल किसी को जमानत नहीं मिली है.

By Editor