छठ घाटों के निर्माण व सुरक्षा का हो पूरा इंतजाम; एपी पाठक
महत्वपूर्ण छठ घाटों पर साफ सफाई की व्यवस्था युद्ध स्तर पर करने की जरूरत है। मिडिया से बात करते हुए भारत सरकार में ऊंच ओहदे पर रहे एपी पाठक ने कहा कि सूर्योपासना का महापर्व स्वच्छता का प्रतीक है इसलिए घाटों की साफ सफाई और अन्य समुचित व्यवस्था करना उचित है।
साथ ही बड़े बड़े नदियों के किनारे ढलान की भी व्यवस्था होनी चाहिए। छठ लोक आस्था का महापर्व है और इसको बिहार सहित देश विदेश में पुरे धूमधाम से मनाया जाता है। इसलिए छठ की सुरक्षा पर भी ध्यान देने की जरुरत है। छठ घाटों के सौंदर्यीकरण के साथ साथ खतरनाक नदियों , गहरे तालाबों में एनडीआरएफ की भी तैनाती होनी चाहिए।
साथ ही पाठक जी ने कहा कि नगर निगमों द्वारा प्रोएक्टिव अप्रोच से सारे छठ घाटों की पूजा के बाद भी सफाई की जरुरत है। यह सर्वविदीत है कि एपी पाठक और मंजूबाला पाठक द्वारा संचालित बाबु धाम ट्रस्ट छठ पूजा के बाद घाटों की सफाई अपने ट्रस्ट के बैनर तले करवाते है।
खुद बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक अपने कार्यकर्ताओं के साथ खुद झाडू उठाकर सफाई करते है। श्री पाठक ने कहा कि स्वच्छता समाज के लिए बहुत जरूरी है और इसके लिए जागरुकता जरूरी है