लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर देश-विदेश से अपने घर बिहार आये हजारों-लाखों लोगों को लौटने के क्रम में होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने कई विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। Train-2

 

 

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि महापर्व छठ के बाद पटना, दरभंगा, बरौनी समेत कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से राजधानी दिल्ली, मुंबई तथा कई अन्य बड़े स्टेशनों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02365 पटना-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन 03 नवंबर से 08 दिसंबर  तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को पटना से 20.30 बजे चलकर अगले दिन 14.20 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04419 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए 15.15 बजे प्रस्थान करेगी ।

श्री रजक ने बताया कि गाड़ी संख्या 82535 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से 21.30 बजे चलकर रविवार को 21.45 बजे आनंदबिहार टर्मिनल पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 82405 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी दरभंगा से नई दिल्ली के बीच दिनांक 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेगी। दरभंगा से यह गाड़ी 12.00 बजे खुलेगी तथा अगले दिन 12.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।  अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 82403 बरौनी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन 30 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दरभंगा से नई दिल्ली के लिए 21.35 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, पटना से मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण शहर इंदौर के लिए भी विशेष गाड़ी चलायी जा रही है। गाड़ी संख्या 09306 पटना-इंदौर ट्रेन पटना से 07 एवं 14 नवंबर को 17.25 बजे चलकर अगले दिन 21.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 01702 पटना-जबलपुर एक्सप्रेस पटना से 03 एवं 08 नवंबर को 14.50 बजे चलकर अगले दिन 04.05 बजे जबलपुर पहुंचेगी ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464