देश के बौद्धिक वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले जेएनयू के छात्र संघ चुनाव में सेक्युलर शक्तियों के लिए बड़ी उम्मीद जगाते हुए सभी सीटें जीत ली हैं.
आईसा के अकबर चौधरी अध्यक्ष, अनुभूति अग्नेस उपाध्यक्ष, संदीप सौरभ महासचिव और सरफराज हामिद संयुक्त सचिव चुने गए.

अकबर चौधरी दर्शनशास्त्र में शोध कर रहे हैं और उन्हें डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) के उम्मीदवार इशान आनंद के 1,327 के मुकाबले 1,977 मत मिले.

अग्नेस इतिहास विषय से एम.फिल कर रही हैं और उन्होंने डीएसएफ के जीशान अली को 914 मतों से मात दी.

स्कूल ऑफ लैंग्वेज के छात्र सौरभ ने एनएसयूआई की उम्मीदवार कैरोलिन मैनिनी को 953 मतों से हराया.

संयुक्त सचिव पद के लिए चुने गए फ्रेंच भाषा में स्नातकोत्तर कर रहे हामिद ने डीएसएफ की सोनम गोयल को बेहद कम 59 मतों के अंतर से मात दी. उनके पक्ष में 1,705 मत दिए गए थे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427