हवाई जहाज के नकली टिकट के सहारा यात्रा भत्ता प्राप्त करने के आरोप में जद यू के सांसद अनिल साहनी के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है.
खबर है कि सीबीआई की टीम ने साहनी के मुजफ्फरपुर आवास पर भी सर्च अभियान चलाया है.
साहनी राज्य सभा के सदस्य हैं और उनका आवास मुजफ्फरपुर में भी है.
सीबीआई के प्रवकता ने कहा है कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. सीबीआई ने केंद्रीय सतर्कता आयोग के कहने पर यह कार्रवाई की है. सीबीआई का दावा है कि सर्च अभियान के तहत यात्रा भत्ता प्राप्त करने संबंधी कई दस्तावेज बरामद किये गये हैं.
हालांकि इस मामले में राज्य सभा सांसद अनिल साहनी का अभी तक कोई बयान नहीं आया है. हालांकि नौकरशाही डॉट इन ने सासंद के मोबाइल पर सम्पर्क करने की कई बार कोशिश की लेकिन घंटी बजने के बावजूद फोन रिसीव नहीं किया गया.