पटना,अनेक सद्गुणों से विभूषित साहित्यकार डा शैलेंद्र नाथ श्रीवास्तव विद्वताविनम्रता और रचनात्मकता के प्रतिमान पुरुष थे। एक व्यक्ति में इतनी बहुमुखी और व्यापक प्रतिभा हो सकती हैयह सहसा विश्वास नही होता।

साहित्यशिक्षासमाजसेवा,रचनात्मक राजनीति और सामाजिक सरोकारों के प्रत्येक सारस्वत क्षेत्र से न केवल जुड़ेबल्कि नेतृत्व करने वाले एक अनुकरणीय व्यक्तित्व थे शैलेंद्र जी। अनेक विश्वविद्यालयों में अध्यापनतिलकामाँझी विश्वविद्यालय के कुलपतिअंतर्विश्वविद्यालय बोर्ड के अध्यक्षविधायक और सांसद के रूप में तथा एक हीं नही अनेक संस्थाओं के माध्यम से उनके द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन करने पर एक चमत्कृत करने वाली छवि सामने दिखती है। वे विद्या ददाति विनयम‘ के साक्षात उदाहरण थे।

यह बातें आज यहाँ बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में डा श्रीवास्तव की ८२वीं जयंती पर आयोजित समारोह और कवि सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुएसम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने कही। डा सुलभ ने कहा किउनके सुंदर और प्रभावशाली व्यक्तित्व के समान हीं उनकी वाणीव्यवहार और व्याख्यानकौशल भी मोहक थे। वे अपने मृदु और सरल व्यवहार से सरलता से सबको अपना बना लेते थे। इन्हीं सदगुणों के कारण उन्हें भारत सरकार ने पद्मसम्मान से विभूषित किया। अनेक प्रकार की व्यस्तताओं के बीच भी उन्होंने लेखन के लिए समय निकाले और अपनी दर्जन भर प्रकाशित पुस्तकों से हिंदी का भंडार भरे। वे एक अधिकारी निबंधकारकवि और जीवनीकार थे।

समारोह का उद्घाटन करते हुएभूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालयमधेपुरा के पूर्व कुलपति प्रो अमरनाथ सिन्हा ने कहा किशैलेंद्र जी एक बड़े साहित्यकारबड़े नेता और संस्कृति के बड़े पोषक और बड़े दिल वाले मित्र थे। पटना विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति आचार्य देवेंद्र नाथ शर्माजो बाद में साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष भी हुएने मुझ से कहा था कि तुम बड़े सौभाग्य शाली हो कितुम्हें शैलेंद्र नाथ श्रीवास्तव जैसा मित्र मिला है।” उन्होंने कहा कि वे अत्यंत सामर्थ्यवान कवि थे। उनके साहित्य पर लिखते हुए महान साहित्यसेवी प्रभाकर माचवे ने कहा था किशैलेंद्र जी नौ रसों के हीं नहीं दसवें रस के भी समर्थ साहित्यकार हैंजो व्यर्थ के संदर्भों को भी रसमय बना देते हैं।

मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मेजर बलबीर सिंह भसीन‘, सम्मेलन के उपाध्यक्ष नृपेंद्र नाथ गुप्तडा शंकर प्रसादअमियनाथ चटर्जी तथा डा श्रीवास्तव के पुत्र पारिजात सौरभ ने भी शैलेंद्र जी के गुणों का स्मरण करते हुए उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

गद्यकारों ने जहाँ अपने उद्गार गद्य में व्यक्त किएवहीं कवियों ने उन्हें गीतों में याद किया। वरिष्ठ कवि मृत्युंजय मिश्र करुणेश‘ ने कहा कि, “थे भँवर में हमखड़े जो कुछ किनारे लोग थेवो तमाशा देखने वाले हमारे लोग थेसब के सब थे भेस बदलेफिर भी पहचाने गएआईने के सामने करुणेश‘ सारे लोग थे

कवि भगवती प्रसाद द्विवेदी ने नवसंवत्सर को समर्पित गीत पढ़ते हुए कहा कि, “ सपने भरते रहे कुलाँचे नए साल मेंमौन नयन की भाषा को पहचान मिले अबबिटिया की आशा को नी उड़ान मिले अबपथराई आँखों को बाँचे नए साल में“/ कवयित्री डा अर्चना त्रिपाठी ने रिश्तों की नाजुकी को इस तरह से शब्द दिए कि, “ रिश्तों की कड़वाहट की धूल कोवक़्त की हवा भले हीं उड़ा देंपर वह उस दरार को भरने मेंकभी सक्षम नहीं होतीजो कड़वाहटों ने बना दी। व्यंग्य के कवि ओम् प्रकाश पांडेय प्रकाश‘ ने आज की राजनैतिक विदानवना को इन पंक्तियों में व्यक्त किया कि, “साँसत में सिसकसिसक सो रहीं साहित्य संगीत कलाराज नीति ने हर को छला

अपने अध्यक्षीय काव्यपाठ में डा सुलभ ने शैलेंद्र जी की बहुचर्चित कविता बड़े दिनों के बाद‘ का स्मरण करते हुएइसी शीर्षक से अपनी कविता पढ़ी कि, “बड़े दिनों के बाद हृदय को ठंढक पहुँची हैबड़े दिनों के बाद उल्लास का सूरज चमका हैहृदय के तार हिले हैंसाँसों में केवड़ा महका हैमानस में पावस की कुछ बदली घुमड़ी हैमन की तप्त भूमि पर मृदु फुहार पड़ी हैपीपल के कोटर से कोई कोकिल चहका है।

सम्मेलन के उपाध्यक्ष पं शिवदत्त मिश्रअरुण शार्दुलसुनील कुमार दूबेपंकज प्रियमराज कुमार प्रेमीऋतुराज पूजालता प्रासरअश्विनी कुमारसच्चिदानंद सिन्हा तथा कुमारी मेनका ने भी अपनी रचनाओं से कविगोष्ठी में रस का संचार किया। मंच का संचालन कवि योगेन्द्र प्रसाद मिश्र ने तथा धन्यवादज्ञापन कृष्ण रंजन सिंह ने किया।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427