मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता संभालने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे और पूवर्ती सरकार के फैसलों का अध्ययन शुरू कर दिया है. इस बीत समझा जा रहा है कि नीतीश जल्द ही नौकरशाही में फेरबदल करने वाले हैं.
नीतीश कुमार ने 22 फरवरी को पद संभालने के बाद कहा कि उनकी सरकार मांझी सरकार के तमाम फैसलों की समीक्षा करेगी लेकिन उन पर कोई भी फैसला दुर्भावना से नहीं लेगी. खबर है कि मुख्यमंत्री ने कई फाइलें मंगवायी हैं और इन्हें खुद ही देख रहे हैं.
गौरतलब है कि 16 मई को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के 9 महीने बाद नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं. सरकार पर अपनी मजबूत गिरफ्त बनाने के लिए, समझा जा रहा है कि नीतीश कुमार कई आला अफसरों के विभागों में फेरबदल कर सकते हैं. खुद नीतीश कुमार ने भी इस बात के संकेत दिये हैं.
नीतीश और मांझी के बीच टकराव की असल वजह उच्चपदों पर बैठे नौकरशाहों के तबादले से ही शुरू हुआ था.