जन अधिकार पार्टी (लो) ने विशेष राज्‍य के दर्जे की मांग, महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं को गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा व रोजगार उपलब्‍ध कराने के मुद्दे पर कल यानी 7 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है. पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष अखलाक अहमद ने बंद की तैयारी की समीक्षा के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि बिहार बंद का आह्वान बिहार के व्‍यापक हित में किया गया है. उन्‍होंने बिहार के व्‍यापक हित में बंद का समर्थन करने की अपील अन्‍य पार्टियों से भी की.

नौकरशाही डेस्‍क

श्री अहमद ने कहा कि पार्टी के राष्‍ट्रीय संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव के नेतृत्‍व व मार्गदर्शन में शनिवार को बिहार बंद को सफल बनाने की व्‍यापक तैयारी की गयी है. इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों के बीच जिम्‍मेवारियों का बंटवारा किया गया है. जिला व प्रखंड स्‍तर पर बंद को लेकर पार्टी ने तैयारी कर ली है. उन्‍होंने कहा कि बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क, मोटरसाइकिल जुलूस व प्रचार वाहन के माध्‍यम से बंद को सफल बनाने की अपील की. श्री अखलाक ने कहा कि पार्टी के संरक्षक पप्‍पू यादव खुद बंद को सफल बनाने के लिए आयकर गोलबंर से डाकबंगला चौराहे तक पैदल मार्च करेंगे. इस बीच पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि राज्‍य भर में बंद को व्‍यापक समर्थन मिल रहा है और विभिन्‍न संगठनों ने बंद में शामिल होने की आश्‍वासन दिया है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, पार्टी के कार्यकर्ता विभिन्‍न मार्गों से डाक बंगला चौराहे पर पहुंचेंगे. पार्टी कार्यकर्ता पाटलिपुत्र गोलंबर से बैलगाड़ी जुलूस, गांधी मैदान से टमटम जुलूस, बोरिंग चौराहे से ऑटो रिक्‍शा जुलूस, कंकड़बाग से घोड़ा जुलूस, अशोक राजपथ से मोटर साइकिल जुलूस, आयकर गोलंबर से सिंघा बाजा जुलसू लेकर डाक बंगला चौराहा पहुंचेंगे, जहां सांसद पप्‍पू यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427