आम आदमी पार्टी के प्रचारक रहे गायक व म्यूजिक डायरेक्टर विशाल डडलानी ने जैन मुनि तरुण सागर पर विवादित ट्वीट करने के बाद पहले माफ़ी मांगी और कुछ ही घंटो बाद राजनीति छोड़ने की घोषणा भी कर दी.
इस ट्विट के बाद आप चीफ केजरीवाल ने भी विशाल के ट्वीट के लिए माफ़ी मांग ली। केजरीवाल के ट्वीट के बाद विशाल ने पार्टी और राजनीति से रिटायर होने का ऐलान कर दिया।
तरुण सागर इस मौके पर भी बिना कपड़ों के ही थे। इसी पर डडलानी ने लिखा, ‘अगर आपने इन लोगों के लिए वोट दिया है तो आप इस बकवास के लिए जिम्मेदार हो। नो अच्छे दिन, जस्ट नो कच्छे दिन।’ हालांकि विशाल ने बवाल होने के बाद तब तक माफ़ी मांगते रहने का ऐलान किया है जब तक लोग उन्हें माफ़ न कर दें।
विशाल के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी भी आलोचना की शिकार होने लगी। ये सब देख पहले दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येन्द्र जैन और थोड़ी ही देर बाद खुद केजरीवाल ने सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांग ली।