छौड़ादानो –रविवार 71 वीं सीमा सुरक्षा बल चौकी जोलगांवा कैम्प के ने शराब तस्कर को सीमावर्ती क्षेत्र गांव बड़ैला के नजदीक से 1050 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।

छौड़ादानो से नेक मोहम्मद

दोनो शराब तस्कर की पहचान भारतीय नागरिक एक हरिओम पासवान उम्र करीब 30 वर्ष तथा दुसरा राजकिशोर साह उम्र करीब 50 वर्ष है ।दोनो शराब तस्कर नेपाल से भारत मे नेपाली कस्तूरी शराब का भारी खेप तस्करी कर के ला रहा था ।अहले सुबह एस एस बी जोलगांवा शराब तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।एस एस बी जोलगांवा ने शराब तस्कर के खिलाफ लगातार कारवाई कर रही है ।जिस से तसकरो मे हड़कम्प माचा हुआ है ।

बिहार सरकार के शराब बन्दी कानून का शराब तस्कर धजिया उड़ा रहा है ।शराब तस्कर मे जरा साभी शराब बन्दी कानून का भय नही है ।आय दिन शराब तस्कर गिरफ्तार किया जा रहा है ।फिर भी शराब तस्कर इस धन्धे बाज नही आ रहा है ।शराब तस्कर रास्ते बदल बदल कर इस धन्धे को चला रहा है ।एस एस बी तथा थाना पुलिस के तैनाती के बावजूद भी शराब तस्कर तस्करी करते रहता है।

एस एस बी चन्दन कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जितना थाना को सौंप दिया जायेगा ।इस की जानकारी एस एस बी चन्दन कुमार ने दिया है ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464