टॉपर घोटाला के मुख्य अभियुक्त व बिहार बोर्ड के निवर्तमान अध्यक्ष की जमानत याचिका को पटना की अदालत ने खारिज कर दी है.
इस मामले में लालकेश्वर की पत्नी ऊषा सिन्हा की जमानत भी खारिज हो गयी है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को गिरफ्तार किये गये लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी को आज एसआइटी की टीम पटना लेकर आयी थी और मंगलवार को अदालत में पेश किया गया था.
ये दोनों बिहार टॉपर घोटाले में दोनों मुख्य आरोपी हैं. माना जा रहा है कि दोनों की गिरफ्तारी के बाद अब एसआइटी की जांच में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
पुलिस जल्द ही लालकेश्वर प्रसाद को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दे सकती है. जिससे पूछताछ के दौरान इस घोटाले से जुड़े अन्य अहम जानकारियों का खुलासा किया जा सके. गौरतलब है कि इस घोटाले में बच्चा राये पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं.