भारत की वेस्टइंडीज से हार के बाद ट्विटर पर एक ऐसे क्रिकेटर का नाम टाप ट्रेंड कर रहा है जो न तो वेस्टइंडीज की जीत का हीरो है और न ही भारत की हार का विलेन.
आखिर कौन है यह नाम और क्यों कर रहा है ट्रेंड. दर असल टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमिफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों भारत की हार के बाद बांग्लादेश के पूर्व कप्तन के एक ट्विट ने उन्हें विवादों में ला दिया और वह शुक्रवार को टाप ट्रेंड करने लगे.
बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर मुशफीकुर रहीम ने ट्विट कर के खुशी जाहिर की थी. इसके बाद ट्विटर पर उनके भारतीय फालोअर्स ने उनकी जम कर आलोचना शुरू कर दी. इसके बाद मुशीफक ने अपने पोस्ट को डिलिट कर दिया और भारतीय फालोअर्स से माफी भी मांगी.
मुशफीक ने लिखा “हैपिनेस इज दिस… हाहहाहाहहा. इंडिया लॉस्ट द सेमी. नाऊ आई कैन स्लिप बेटर”
लेकिन इसके बाद भारत के मुशफीक के फालोअर्स ने उनकी आलोचना शुरू कर दी. एक फालोअर ने लिखा अब आपके प्रति हमारा सम्मान खत्म हो गया है.
हालांकि इसके तुरत बाद मुशफीक ने सारी कहा और लिखा कि दर असल मैं वेस्टइंडीज का फैन हूं लेकिन मैं अपने ट्विट के लिए सॉरी बोलता हूं.