वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल को राष्ट्रीय पत्रकारिता श्रेष्ठता पुरस्कार, 2017 से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पूर्व चेयरमैन जस्टिस के. जी. बालाकृष्णन ने दिया.
इस अवसर पर मंडल ने इस सम्मान के लिए साउथ एशिया माइनॉरिटी लॉयर्स एसोसिएशन का धन्यवाद दिया है.
मंडल ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्र के बारे में अपने विचारों के बनने और घनीभूत होने का श्रेय बाबा साहेब और अर्न्सट रेनॉन को जाता है.
मंडल प्रिंट व इल्क्रानिक मीडिया के बेबाक पत्रकार माने जाते हैं. वह इंडिया टुडे के सम्पादक के तौर पर काम कर चुके हैं. मीडिया और पत्रकारित से जुड़े अनेक मामलों पर उन्होंने कई किताबें लिखी हैं. सोशल मीडिया के जरिये वह राज समाज के गंभीर मुद्दों पर गहरी टिप्पणी के लिए जाने जाते हैं.