नौकरशाही डेस्क, पटना
राज्य सरकार ने दो विभागों के प्रधान को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. इसमें पीएचइडी की प्रधान सचिव अंशुली आर्या को औद्योगिक विकास निगम और बिहार राज्य आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार के प्रबंध निदेशक के अलावा बिहार मानवाधिकार आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं पूर्णिया की आयुक्त टीएन बिन्धेश्वरी को कोसी प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कोसी प्रमंडल के आयुक्त 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गये हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अलावा राज्य से सात आइएएस अधिकारी मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 10 अप्रैल से 5 मई तक अनिवार्य सेवाकाल प्रशिक्षण चरण-3 में शामिल होने जा रहे हैं. इसमें 2007 से 2009 बैच के अधिकारी शामिल हैं. प्रशिक्षण पर जाने वालों में बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक अमरेंद्र प्रसाद सिंह, समस्तीपुर डीएम प्रणव कुमार, हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय के निदेशक साकेत कुमार, जहानाबाद डीएम मनोज कुमार सिंह, बक्सर डीएम रमन कुमार, प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम रामचंद्रुडु और कम्फेड की एमडी सीमा त्रिपाठी शामिल हैं.