नालांदा के एसपी कुमार आशीष ने करियर कॉंसेलिंग से जुड़ी संस्था रोजमाइन के करियर बुलेटिंन का विमोचन किया. इस अवसर पर उन्होंने युवाओें के उचित मार्गदर्शन की पहल पर बल देते हुए कहा कि उचित मार्गदर्शन से ही छात्र सफल हो सकते हैं.
नालंदा के टाउन हाल में शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में 750 छात्रों ने हिस्सा लिया.
इस अवसर पर रोजमाइन के प्रमुख अवैस अम्बर ने कहा कि रोजमाइन का किसी भी सरकारी स्कालरशिप से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने छात्रों को सुझाव दिया कि वे बिहार सरकार की क्रेडिट कार्ड योजना पर पूरी सतर्कता बरतें क्योंकि शिक्षा से जुड़े कुछ माफिया क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले उनके लोन का गलत इस्तेमाल करने की तैयारी कर चुके हैं.
इस अवसर पर रोजमाइन ने छात्रों को शपथ दिलायी के वे सफलता हासिल करने के बाद दहेज जैसी कुप्रथा से लड़ने का संकल्प लें. इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही क्रेडिट कार्ड योजना की विस्तार से चर्चा की गयी.
कार्यक्रम में तेलंगाना, महाराष्ट्र और यूपी के करियर काउंसेलरों की टीम ने भी अपने विचार रखे.
कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने करियर से संबंधित अपनी समस्यायें रखीं जिसका जवाब अवैस अम्बर तथा अन्य करियर सलाहकारों ने जवाब दिया.