बिहार शरीफ  । पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, महिला पतंजलि के कार्यकर्ता तथा नालंदा के शिक्षक, शिक्षिका विश्व योग गुरु बाबा   रामदेव के आगमन की तैयारी में युद्ध स्तर पर जुट गये हैं। 
 संजय कुमार की रिपोर्ट

बिहार शरीफ के दीपनगर के प्रेम पैलेस स्थित पतंजलि योग समिति के अस्थाई कार्यालय तथा बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ कार्यालय भैसासुर बिहारशरीफ में प्रदेश, जिला, अनुमंडल एवं प्रखण्ड प्रभारियों की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय प्रभारी भाई   राकेश  ने कहा कि विश्व योग गुरु परम पूज्य श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी महाराज का आगमन संध्या तीन बजे 8 मई को नालंदा की धरती पर पधारेंगे तथा 9, 10, 11 मई 2018 को बिहारशरीफ-दीपनगर स्थित स्टेडियम के मैदान में योग, विज्ञान तथा निरोगी मानव का निर्माण के गुर बतायेंगे। उन्होंने कहा कि स्वामी जी मानवता का पाठ तथा विश्व के नैतिकता को जगाने एवं लोगो को निरोगी काया बनाने निकले हैं।

 

 

स्वामी जी के आगमन को लेकर पुरे शहर में स्वागत द्वार बनाए गये हैं।  घर-घर में हैंडबिल पहुंचाने का कार्य को प्रमुखता से करने को कहा गया। साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को लेकर सभी जिम्मेवारी सौंपी गई है। बैठक में कहा गया कि स्वामी जी लोगों को स्वस्थ्य रहने का मूल मंत्र, घरेलू उपचार, राष्ट्रीयता एवं स्वदेशी का महत्व को समझाएंगे। शिविर में व्यवस्था बनाने को लेकर बिभिन्न जिलों से सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंच गये हैं। सही मानव एवं शिष्ट समरस समाज तथा जन–जन में योग-विज्ञान, ध्यान, प्राणायाम, आयुर्वेद तथा निरोगी मानव का निर्माण करने का लक्ष्यों के साथ नालंदा के लोगों को एकता एवं विश्व बंधुत्व का पाठ पढ़ाने के लिए आ रहे हैं। लोगों से योग शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गयी।

आज प्रातः सुभाषचंद्र बोस  पार्क बिहारशरीफ के योग कुटीर में मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश भैया योग कक्षा मे शामिल हुए और स्वामी जी के आगमन को लेकर सभी लोगों को स्वामीजी के शिविर में आने के लिए निमंत्रन दिया।

बैठक की अध्यक्षता पतंजलि योग समिति के वरीय राज्य प्रभारी अजीत कुमार ने की। बैठक में प्रदेश दक्षिण बिहार संरक्षक उदय शंकर प्रसाद, इंजीनियर रविशंकर, युवा केंद्रीय प्रभारी भाई रामाशिष जी व युवा राज्य प्रभारी आदरणीय भाई सुनिल स्वाभिमानी जी प्रदेश दक्षिण बिहार प्रभारी अरुणेश जी, हरिओमजी,  योग प्रचारक दीपक जी रोहतास, पतंजलि जिला प्रभारी रोहतास उमाशंकर पासवान, योग प्रचारक प्रभारी सांवतजी एवं विभिन्न जिलों से आएं हुए योग प्रचार आदि मौजूद थे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464