सासाराम में मोहर्रम के जुलूस में शामिल लोग हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गए, जिससे 12 लोग झुलस गए। कई की स्थिति गंभीर है। लोगों ने बिजली विभाग को दोषी करार दिया है। लोग पूछ रहे हैं कि जब मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था, तो बिजली क्यों नहीं काटी गई।
सासाराम में मोहर्रम के जुलूस में बड़ा हादसा हो गया। रोहदतास थाना क्षेत्र के निमिया टेकारी के पास जब मोहर्रम का जुलूस पहुंचा, तो लोग हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए, जिससे अफरातफरी मच गई। झुलसे लोगों में पांच की हालत नाजुक बताई गई है। सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी कैंप कर रहे हैं। घायलों में इसमाइल खान पिता पीकू खान और अफजल खान पिताहाकिम खान की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई गई है। दोनों की उम्र 20 और 18 वर्ष है। भगदड़ के कारण कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
घटना के बाद फिर से लोग जमा हुए तथा बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।