नियोजित शिक्षकों को नियमित वेतनमान दिये जाने की मांग के समर्थन में आज से राज्य के ढाई हजार उच्च विद्यालयों के शिक्षक हड़ताल पर चले गये हैं। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शाह जफर इमाम ने बताया कि राज्य के ढाई हजार उच्च विद्यालयों के 30 हजार शिक्षक नियोजित शिक्षकों को वेतनमान समेत अन्य सुविधा दिये जाने के समर्थन में हड़ताल पर चले गये है । सरकार का रवैया शिक्षक विरोधी है ।
उन्होंने कहा कि बार-बार अनुरोध के बावजूद वार्ता न करने से शिक्षकों को हड़ताल पर भेजने की जिम्मेवारी सरकार को लेनी होगी । श्री इमाम ने बताया कि नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने को लेकर गठित वेतन कमिटि ने भी माध्यमिक शिक्षक संघ से किसी तरह का सुझाव नहीं लिया है । शिक्षक विरोधी नीति से लाचार होकर आज से उच्च विद्यालयों के शिक्षक हड़ताल पर चले गये हैं। हड़ताल के कारण परीक्षा, मूल्यांकन और सरकारी समारोह में शिक्षक सहयोग नहीं करेंगे।