गया जिले के गुरारू प्रखंड स्थित सोनडीहा गांव के पास करीब एक दर्जन अपराधियों द्वारा मां-बेटी के साथ देर रात दुष्कर्म की घटना के बाद बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है. इसी बहाने राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार और भाजपा को घेरा. कहा- अब बिहार में नीतीश के नेतृत्व में बलात्कारी जनता पार्टी की सरकार है. साथ ही ट्विट के जरिये उन्होंने मीडिया पर भी सवाल खडे किये.
नौकरशाही डेस्क
तेजस्वी ने ट्विट का सिलसिला शुरू करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने भाजपाईयों के साथ मिलकर राज्य की कानून व्यवस्था को कब्र में दफना दिया है. उन्होंने लिखा –‘Big Breaking: गया के गुरारू में वहशी बलात्कारियों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए डॉक्टर को पेड़ से बाँधकर उनके सामने ही पत्नी और बेटी का निर्ममता से गैंगरेप कर चिलचिलाती धूप में खेतों में फेंक दिया. नीतीश जी ने भाजपाईयों से मिल क़ानून व्यवस्था को क़ब्र में दफ़ना दिया है.‘
तेजस्वी ने पत्रकारों को निशाना बनाते हुए लिखा – ‘बिहार में लगातार हो रहे गैंगरेप,सामूहिक दुष्कर्म व नाबालिग़ लड़कियों को सरकारी संरक्षण में ज़बरदस्ती देह व्यापार मे धकेलने और गर्भवती करने की दुखद घटनाओं पर तथाकथित कुछ स्वयं घोषित दिल्ली के राष्ट्रवादी और आदर्शवादी पत्रकार गहरी निद्रा मे सो रहे है. सरेआम मर्डर,अपहरण हो रहे है. राजद की सरकार में किसी को छींक आ जाए तो दिल्ली वाले तथाकथित कुछ (कुछ) पत्रकारों की अंतरात्मा जग जाती है और स्टूडीओ में कुर्सी पर खड़े होकर कहते है यह छींक जंगलराज की वजह से आई है. राजद की जीत होने पर ये बिहार को पाकिस्तान बताते है. फ़र्ज़ी विडीओ चलाते है। भड़काऊ बहस कराते है.’
तेजस्वी ने आगे लिखा –‘ मुजफ़्फ़रपुर में सत्ता संरक्षण में 44 लड़कियों से दुष्कर्म किया गया।एक ऐसा मामला मोतिहारी में सामने आया है. BJP समर्थित मीडिया ने सुशासनी करतूतों से ज़ुबान पर ताला जड़ लिया है. क्योंकि अब बिहार में उनका भरण-पोषण करने वाली नीतीश के नेतृत्व में बलात्कारी जनता पार्टी की सरकार है. अब नीतीश कुमार अपने शब्द रोबोटिक लोगों के मुँह से बुलवायेंगे. कौन से शब्द? वो ही रटे-रटाये…कि “बिहार में क़ानून का राज है. क़ानून अपना काम करेगा. हम ना किसी को फँसाते है, ना किसी को बचाते है” आपका शराबबंदी का नशा उतर गया तो पुलिस को ठेलिये. शासन रौब से चलता है.’
बता दें कि गुरारू गैंग रेप मामले में आईजी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. मिली सूचना के अनुसार, पीडि़त आंती थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिसके परिवार के मुखिया को अपराधियों ने पास में ही पेड़ में बांध घटना को अंजाम दिया था.