भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी को जायज, जरुरी तथा देश हित में करार देते हुए आज कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के विशाल स्वरुप के लिए नकदी रहित लेन देन और स्वच्छ पूंजी आवश्यक है।


श्री जेटली ने नोटबंदी की घोषणा के एक साल पूरे होने पर यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नोटबंदी का कदम भारतीय अर्थव्यवस्था में निर्णायक क्षण था, जो देश हित में उठाया गया। यह जायज और जरुरी था। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के व्यापक और विशाल आकार के लिए नकदी रहित लेन देन और स्वच्छ पूंजी जरूरी है।

उन्होंने नोटबंदी की कांग्रेस और अन्य दलों की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि यह अर्थव्यवस्था से काला धन हटाने की मुहिम का एक हिस्सा है और यह नैतिक भी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नैतिकता कांग्रेस की नैतिकता से अलग है। कांग्रेस ने पिछले दस साल में निर्णय नहीं लिये और लूट होती रही। यह लूट टू जी, राष्ट्रमंडल खेल और कोयला ब्लाक आवंटन जैसे मामलों में दिखाई दी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में यथास्थिति को बदलना जरुरी था इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक कदम उठायें हैं। किसी भी अर्थव्यवस्था में नकदी का आधिपत्य ठीक नहीं है। इससे कर चोरी होती है अौर ईमानदार करदाता को ज्यादा कर चुकाना पड़ता है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427