जेईई-मेन 2019 में एलिट संस्थान के 176 छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता दर्ज की है. संस्थान के कुल छात्रों में से 98 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त कर संस्थान में कीर्तिमान स्थापित किया है.
जेईई-मेन 2019 में एलिट संस्थान के 176 छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता दर्ज की है. संस्थान के कुल छात्रों में से 98 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त कर संस्थान में कीर्तिमान स्थापित किया है.
एलिट इंस्टिच्युट के निदेशक और फिजिक्स के जाने माने शिक्षक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि उनके संस्थान से 176 सफल छात्र-छात्राओं में सामान्य वर्ग के 89, ओबीसी के 64 और एससी/एसटी वर्ग से 23 छात्र शामिल हैं।
[divider]
Related nes –रिद्मिक एक्शन:परीक्षार्थियों की एकाग्रता व आत्मविश्वास के लिए एलिट इंस्टिच्यूट ने शुरू की नयी पहल
[divider]
सफल छात्र-छात्राओं में शुभम कुमार, मनीष केशव, कुमार ऋत्विक, आर्यन सिंह, प्रिंस कुमार, रुपा कुमारी और रिजवान अहमद की सफलता विशेष तौर पर उल्लेखनीय है।
संस्थान के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने इस शानदार सफलता पर छात्रों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा छात्रों को सही दिशानिर्देश, टेस्ट-सीरिज, डीपीपी के साथ-साथ छात्रों की कड़ी-ंंमेहंंनत के कारण उन्हें यह सफलता मिली.
पटना के एलिट इंस्टिच्युट छात्रों के पठन-पाठन के लिए प्राकृतिक व मित्रवत वातावरण देने के अपने विशेष गुणों के कारण काफी लोकप्रिय है. यह संस्थान विगत 17 वर्षों से मेडिकल, इंजीनियरिंग और 11वीं व 12वीं के छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराता है.
एलिट इंस्टिच्युट आर्थिक रूप से कमजोर व प्रतिभाशाली छात्रों के लिए विशेष रूप से सुविधायें मुहैया कराता है.