आई निदेशक रंजीत सिन्हा ने माना है कि आने देश की केंद्रीय जांच एजेंसी अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के संबंध में पश्चिम और गोवा के राज्यपाल से पूछताछ करेगी.
रंजीत सिन्हा ने कहा कि जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल के गर्वनर एमके नारायणनऔर गोवा के राज्यपाल बीवी वांचो से पूछताछ करेगी.
इस आशय की खबर अंग्रेजी अखबार द इकॉनोमिक टाइम्स ने छापी है.
रंजीत सिन्हा ने कहा कि जांच एजेंसी ने दोनों गर्वनर से पूछे जाने वाले सवालों की सूची तैयार कर ली है और जल्द ही अधिकारियों की टीम पूछताछ के लिए भेजी जाएगी.
रंजीत सिन्हा ने कहा, ‘हेलिकॉप्टर घोटले की जांच को अब और नहीं रोका जा सकता. महीने के अंत तक दोनों राज्यपाल से पूछताछ कर ली जाएगी. सीबीआई उनसे गवाह के तौर पर पूछताछ करेगी इसके लिए किसी के इजाजत की जरूरत नहीं है.’
अगर सीबीआई इन दोनों गर्वनर से पूछताछ करती है तो केंद्र सरकार इसका इस्तेमाल राज्यपालों पर इस्तीफा का दबाव बनाने के लिए कर सकती है.