भारतीय सेना के डायरेक्डीटर जनरल आॉपरेशन रणवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कह है कि नियंत्रण रेखा के पार भारत में घुसपैठ के लिए तैयार पाकिस्तानी आतंकियों के कैम्पों में भारतीय सेना के स्पेशल कमांडो फोर्स के जवानों ने कल देर रात हमला किया जिसमें 37-38 आतंकवादी ढ़ेर हो गये.
उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में तीन किमी भीतर घुसकर सात आतंकी कैंपों को ध्वस्त किया, और आतंकियों को मारा. जबकि भाररतीय जवान सकुशल वापस लौट आए। उधार पाकिस्तानी अखबार डॉन ने आईएसपीआर के हवाले से तीन सैनिकों के मारे जाने की बात स्वीकारी है. हालांकि पाकिस्तान ने इसे सर्जिकल स्ट्राइक मानने से इनकार कर दिया है. अखबार का कहना है कि इस दौरान पाकिस्तानी फौज ने भी करारा जवाब दिया. अखबार के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने माना है कि बीती रात 2.30 से ले कर सुबह 8.30 तक गोलीबारी चली.
यह भी ख़बर है कि आतंकियों की ढाल बनने की कोशिश में कुछ पाकिस्तानी सैनिक भी हताहत हुए