कश्मीर मुद्दे से निपटने के सरकार के तरीके की विपक्ष द्वारा की जा रही कडी आलोचना के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ उच्च स्तरीय बैठक में घाटी की स्थिति पर चर्चा की।
सूत्रों के अनुसार बैठक में श्री सिंह और श्री डोभाल ने प्रधानमंत्री को कश्मीर की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी दी । इससे पहले श्री सिंह ने राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात कर घाटी के ताजा हालात की जानकारी ली थी। इस बीच विपक्ष ने मांग की है कि घाटी की मौजूदा स्थिति पर बात करने के लिए सरकार को एक सर्वदलीय शिष्टमंडल बहां भेजना चाहिए। हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के पिछले महीने सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में मारे जाने के बाद से घाटी में हिंसा और विरोध प्रदर्शनों में अब तक लगभग 50 लोग मारे जा चुके हैं ।