पूर्वी चम्पारण के ढ़ाका में उप कोषागार खोलने की लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गयी है. सोमवार को जिले के डीएम जीतेंद्र श्रीवासत्व, ढाका विधायक पवन जायसवाल व चिरैया विधायक ने संयुक्त रूप से किया.pawan.jaiswal

 

इस अवसर पर डीएम ने कहा कि इस कोषागार के खुलने से ढ़ाका, घोड़ासहन, चिरैया और बनकटवा के सरकारी कामों के लिए पैसे की निकासी हो सकेगी.

उद्घाटन के अवसर पर पवन जायसवाल ने कहा कि ढ़ाका में उप कोषागार खोलने की मांग पिछले चार वर्षों से की जा रही थी. उन्होंने इस ममले में 2012 में असेम्बली में भी सवाल उठाया था.

इस अवसर पर विभिन्न महकमों के कर्मियों के अलावा पंचायतों से जुड़े नुमाइंदे भी मौजूद थे. इस कोषागार के शुरू होने से ढ़ाका, पूर्वी चम्पारण का पहला अनुमंडल बन गया है जहां उपकोषागार खुल गया है. एक जून 2015 से यह उप कोषागार काम करने लगा है.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427