शहाबुद्दीन को सीवान से दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई की लेकिन इस पर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका. अब फिर कल सुनवाई होगी.
शहाबुद्दीन पर अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं. अपने तीन बेटों की हत्या को ले कर चंदा बाबू ने शहाबुद्दीन को अभियुक्त बनाया है और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी कि सीवान जेल में शहाबुद्दीन के रहने से गवाहों पर असर पड़ेगा इसलिए उन्हें दि्ली शिफ्ट किया जाये.
उधर बिहार सरकार ने भी इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए अदलात को बता दिया है कि शहाबुद्दीन को दिल्ली शिफ्ट करने से उसे कोई आपत्ति नहीं है.