-पटना के डीएम ने की भू-अर्जन के कार्यों की समीक्षा
पटना.
पटना-बख्तियारपुर फोर लेन बनने से लोगों काफी सहूलियत हुई है, उसी तरह बख्तियरपुर-खगड़िया फोर लेन बनने से उत्तर बिहार से पटना आने में कम समय लगेगा. ये बातें जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को भू-अर्जन कार्यों की समीक्षा करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि बख्तियारपुर-खगड़िया फोर लेन में चल रहे भू-अर्जन के कार्य में तेजी आयी है . हर दिन इस परियोजना में हो रहे रैयतों को एक करोड़ से अधिक का भुगतान किया जा रहा है. समीक्षा के क्रम में बाढ़ अनुमंडल के संबंधित अंचलाधिकारियों को रैयतों की दी गयी सूची एवं संबंधित रैयत से मिल कर कागजात में कमी होने पर स्थल पर ही उसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है. पिछले तीन माह में 75 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. तत्काल में बाढ़ अनुमंडल के कुल 46 गांवों में भू-अर्जन का काम चल रहा है.
जिलाधिकारी ने भू-अर्जन कार्यों की समीक्षा के दौरान कार्य में लापरवाही करनेवाले लिपिक मुन्ना कुमार के वेतन को रोक दिया है. अपर समाहर्ता को तीन दिनों तक बाढ़ में कैंप कर भू-अर्जन कार्यों के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, बाढ़ व अथमलगोला प्रखंडों के भू-अर्जन कार्यों की समीक्षा को कहा है. श्री अग्रवाल ने भूमि सुधार उपसमाहर्ता, बाढ़ को बख्तियारपुर प्रखंड के भू-अर्जन कार्यों का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया है.