बुलंदशहर के पिहासू गांव में सीएम आदित्य नाथ की हिंदू युवा वाहिनी के लोगों द्वारा बुजुर्ग गुलाम मोहम्मद की पीट कर हत्या करने के मामले में भाजपा विधायक ने शर्मनाक बयान देते हुए कहा है कि बुजुर्ग की प्राकृति मौत हुई है जबकि पुलिस ने हत्यारोप में हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है.
इंकलाब अखबार के मुताबिक शिकारपुर के भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि लड़कों ने उन्हें छुआ तक नहीं और उनकी मौत हार्ट अटैक से हो गयी.
गौरतलब है कि पिछले दिनों गुलाम मोहम्मद को उनके आम के बागान में हिंदू युवा वाहिनी के मोटरसाइकिल सवार दस्ते के लोगों ने पीट कर मार डाला. बताया जाता है कि गुलाम मोहम्मद के भतीजे युसुफ के साथ एक हिंदू युवती फरार हो गयी थी. इसी क्रोध में हिंदू युवा वाहिनी के लोगों ने युसुफ के चाचा गुलाम मोहम्मद की हत्या कर दी.
इंकलाब डॉट कॉम के मुताबिक इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. यह घटना 2 मार्च की है.
पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि गुलाम मोहम्मदे के बेटे यासीन ने पुलिस से कहा कि जब वह आम के बाग में अपने पिता से मिलने जा रहा था तो उसने देखा कि योगेंद्र सिंह अपने छह साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सार हो कर बाग से बाहर जा रहा था. जब वह अपने पिता के पास पहुंचा तो देखा कि वह जख्मी हालत में बेहोश पड़े हैं तब उसने शोर मचाना शुरू किया. कुछ देर बाद लोग उन्हें ले कर अस्पताल पहुंचे लेकिन उन्हें बचाया न जा सका.