बिहार के  मुख्य सचिव अंजनी कुमार वित्त रहित शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी के जवाब में शिक्षकों  ने कहा है कि वे डरने वाले नहीं हैं और उनसे कोई जबरन मूल्यांकन का काम नहीं ले सकता.anjani.kumar.singh
वित्त रहित शिक्षकों के मोरचा के महासचिव जयनारायण सिंह मधु ने कहा कि शिक्षक ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं है. शिक्षकों से जबरन कोई मूल्यांकन नहीं करवा सकता है. उन्होंने शिक्षकों  से आपील की है कि  छह अप्रैल को शांतिपूर्ण ढंग से मूल्यांकन का बहिष्कार करें और सात अप्रैल को सभी मुख्यालयों में मुख्यमंत्री की शवयात्रा को सफल बनायें.
rosemine.add
वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के आह्वान पर शिक्षकों का इंटर कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार 22 वें दिन भी जारी रहा. वित्त रहित शिक्षक अभी भी अनुदान के बदले वेतनमान, सेवाशर्त नियमावली, उम्र सीमा में बढ़ोतरी की मांग को लेकर शांतिपूर्ण मूल्यांकन बहिष्कार का काम जारी है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427