गया के मिर्जा गालिब कॉलेज की बीएम पार्ट-1 की छात्रा ओमा फातिमा को योग गुरू बाबा रामदेव ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. बाबा रामदेव ने योग से जुड़ने के लिए मुस्लिम छात्रा ओमा फातिमा को मंच से सम्मानित किया और उन्हें मुस्लिम समाज में योग के प्रति जागरूगता बढ़ाने का जिम्मा सौंपा. इसके लिए बाबा रामदेव द्वारा उन्हें ‘पतंजली योग संस्थान’ से नि:शुल्क पीजी कराने का आश्वासन भी मिला है.
नौकरशाही डेस्क
वहीं, गया के गांधी मैदान में तीन दिवसीय योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर के समापन के बाद बाबा रामदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ज्ञान और मोक्ष की भूमि की यात्रा उनके लिए काफी यादगार रही और वह उम्मीद करते हैं कि यहां के लोग पहले से ज्यादा संख्या में योग से जुड़ेगें.
फातिमा ने कहा कि योग किसी खास धर्म से जुड़ा नहीं है, बल्कि स्वस्थ रहने का एक माध्यम है. योग से जुड़ने को लेकर परिवार का सहयोग मिला है, पर समाज के कुछ चुनिंदा लोगों को उनका योग से जुड़ना अच्छा नहीं लगा. हर कोई योग से जुड़ सकता है और योगाभ्यास करके स्वस्थ रह सकता है.