मोकामा के अतिप्राचीन परशुराम मंदिर के भव्य स्वरूप देने के लिए शुक्रवार को  राजगुरु मठ पीठाधीश्वर दंडी स्वामी अनन्तानंद सरस्वती जी के हाथों शिलान्यास किया गया.  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम सनातन धर्म के मान्यता के अनुसार जिवित और चिरंजीवी देव हैं और 24 अवतारों में छठवे अवतार हैं.

उन्होंने कह कि  उनके द्वारा मानवता के अभ्युदय एवं उत्कर्ष हेतु संपादित कर्मों को ध्यान में रखकर बिहार की संपूर्ण जनता ने  और समस्त परशुराम भक्तों ने स्वामीजी के समक्ष एक संकल्प लिया कि मंदिर की ऊँचाई कम से कम 108 फीट हो और पूर्ण रुप से चुनार के पत्थरों से निर्मित हो ।

 

पूजा अर्चना नरेन्द्र. देव द्वारा किया गया और कार्यक्रम की अध्यक्षता संजित सिंह द्वारा किया गया ।

 

इस अवसर पर  संजीत कुमार सिंह,  मोकामा से आनंद मुरारी, संजीव, रौशन प्रणव शेखर शाही के साथ परशुराम सेवा समिति के तमाम सदस्य। ब्रजेश पासवान , कुंदन पासवान बिहार शरीफ, निखिल चौधरी, बाल्मीकि कुमार, अमित कुमार राम लखन सिंह सोनु जी एवं अविनाश जी भी बाहर से आकर अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराया ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464