तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार मामलों पर सुशील मोदी के आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि आप आदर्णीय हैं इसलिए आपको बेशर्म नहीं कहूंगा. आप मेरी चुनौती देने के बावजूद इस मामले पर बहस करने को क्यों तैयार नहीं होते?
तेजस्वी ने ट्विटर पर अनेक पोस्ट लिखा है और कहा है कि सुशील मोदी जी,आप आदरणीय है इसलिए यह तो नहीं कहूँगा कि आप बेशर्म है। लेकिन मेरे द्वारा बार-बार आपकी मनपसंद जगह व समय पर खुली बहस की चुनौती देने के बावजूद आप चुप्पी साधे हुए है। शायद अपने ख़ानदान के काले कारनामों व घोटालों के डर से मुझसे बहस करने की आपमें हिम्मत नहीं।
तेज्सवी ने कहा कि सुशील मोदी स्वयं भी जानते है कि वो नीतीश कुमार के कहने पर हमेशा बेशर्मी भरी, बेतुकी और अतार्किक बात करते है।
उन्होंने कहा कि अगर मोदी ईमानदार है और हम बेईमान तो मुझसे खुली बहस करने में आप क्यों डर रहे है ख़ुलासा मियाँ?
मैं सच्चा हूँ इसलिए सीना ठोंक बहस की चुनौती दे रहा हूँ। है हिम्मत! बोलो!