सिविल सेवा परीक्षा के फािन में डाबी टॉपर बनी हैं, वहीं अतहर आमिर उल शफी खान दूसरे नंबर पर रहे हैं।
दिल्ली के ही जसमीत सिंह संधू ने तीसरा स्थान हासिल किया है। वह फिलहाल भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं। अपने पहले ही प्रयास में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली 22 साल की टीना ने लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक किया है। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह मेरे के लिए गर्व का क्षण है।’
दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले से ताल्लुक रखने वाले 23-वर्षीय अतहर का लोकसेवा परीक्षा में यह दूसरा प्रयास है। साल 2014 के अपने पहले प्रयास में उन्होंने आईआरटीएस हासिल किया था.
अर्तिका शुक्ला को चौथा स्थान हासिल हुआ है जबकि शशांक त्रिपाठी ने पांचवां और आशीष तिवारी को छठा स्थान हासिल हुआ है.
कुल 1078 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है जबकि इनमें सामान्य वर्ग (जनरल) से 499, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से 314, अनुसूचित जाति (एससी) से 176 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) कोटे से 89 प्रत्याशी सफल हुए हैं।