केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बयान पर पलटवार करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वोट देने का अधिकार हमें संविधान ने दिया है. हम आपके खिलाफ वोट देते रहेंगे. गौरतलब है कि आज एक कार्यक्रम के दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि मुसलमान भाजपा को वोट नहीं देते हैं, लेकिन फिर भी हमारी सरकारें उनके सुरक्षा का ख्याल रखती हैं.
नौकरशाही डेस्क
ओवैसी ने कहा कि संविधान ने हमें अधिकार दिए हैं, आपने नहीं. इसलिए आपका काम संविधान को लागू करना है. उन्होंने कहा कि आप मुझसे मेरा कॉन्स्टीट्यूशनल राइट्स नहीं छीन सकते. बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को पद्मश्री विजेता करीमुल हक का जिक्र करते हुए कहा था कि देश में भाजपा के 13 मुख्यमंत्री हैं और 15 राज्यों में सरकारें हैं. हम देश का शासन चला रहे हैं. क्या हमने इंडस्ट्री या सर्विस सेक्टर में काम कर रहे किसी मुस्लिम को परेशान किया है. हमने उन्हें बर्खास्त किया है? हमें मुस्लिम के वोट नहीं मिलते हैं. मैं इसे मानता हूं, लेकिन हमने उन्हें पूरा सम्मान दिया है?