राकेश मोहन ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी निदेशक का पद संभाल लिया है.
वह भारत के अलावा तीन अन्य देशों की भी नुमाइंदगी करेंगे. ये देश हैं बांग्लादेश, श्री लंका और भूटान.
पढें..>राकेश मोहन होंगे आई एम एफ के कार्यकारी निदेशक
राकेश मोहन 2002 से 2009 के दरम्यान दो बार रिजर्व बैंक के डेपुटी गर्वनर के रूप में अपनी सेवायें दे चुके हैं. इसके अलावा वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के सचिव भी रह चुके हैं.
इस से पहले उद्योग मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में भी मोहन ने अपना योगदान दिया है. मोहन की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर परे एक शिक्षक के रूप में भी रही है. उन्होंने येल और स्टानफॉर्ड विश्वविद्यालयों में शिक्षण का काम भी किया है.मोहन का आधुनिक भारत की अर्थव्यवस्था को आकार देने में अच्छा योगदान माना जाता है.
वह स्टेनफोर्ड सेंटर फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट में सीनियर रिसर्च फेलो भी हैं और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में पढ़ाते भी हैं.