गुरुवार को  राष्ट्रीय जनता दल के 22 वेंस्थापना दिवस के अवसर पर  तेज प्रताप यादव द्वारा उठाये गये पार्टी के अंदरूनी विवाद के तूफान  को खुद उन्होंने ही विराम लगाते हुए छोटे भाई तेजस्वी यादव को मुकुट पहना कर सम्मान दिया.

ज्ञात हो कि तेज प्रताप ने कई बार छोटे भाई व राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव को अपना अर्जुन घोषित कर चुके हैं.

यह पहला अवसर था जब राष्ट्रीय जनता दल का स्थापना दिवस समारोह लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में मनाया गया. इस अवसर पर  तेजस्वी यादव  मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मलित हुए.

समारोह में  तेजस्वी यादव ने कहा कि हम इस स्थापना दिवस पर संकल्प लेते है कि हम वंचितो, उपेक्षितों, ग़रीबों, किसानों और युवाओं के हितों के लिए हमारी लड़ाई को निरन्तर जारी रखेंगे और एक विकसित और शांतिप्रिय समाज का निर्माण करेंगे

ध्यान रहे कि तेज प्रताप ने इससे पहले दो बार पार्टी के अंदर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया था. हाल ही में तो उन्होंने फेसबुक पर संन्यास लेने तक की बात कह दी थी. लेकिन अब लगता है कि सब कुछ सामान्य हो गया है. तेजस्वी को मुकुट पहना कर उन्होंने इस बात का संकेत दे दिया है.

समारोह को राजद के वरिष्ट नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, श्री शिवानंद तिवारी, श्री अब्दुलबारी सिद्दीक़ी, श्री तेजप्रताप यादव, श्री रामचन्द्र पूर्वे, श्रीमती कांति सिंह, श्री आलोक कुमार मेहता, श्री मांगनी लाल मंडल एवम अन्य वरिष्ट नेताओं ने  संबोधित किया. 22 वें राजद के स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवम विधायक श्री तेजप्रताप यादव एवम नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ।समारोह मे श्री तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी प्रसाद यादव को मुकुट पहना कर आशिर्वाद दिया ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427