राजस्थान सरकार ने शनिवार को 23 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं.
रमेश सर्राफ, राजस्थान से
कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अधिकारी नरेश पाल गंगवार को शासन सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग (राजस्थान) जयपुर, वैभव गालरिया को संभागीय आयुक्त उदयपुर के पद पर भेजा गया है.
जबकि भवानी सिंह देथा को जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट अजमेर, आर.एस जाखड़ को जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर , डॉ. प्रीतम यशवंत को जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर बनाया गया है.
इसी प्रकार रवि जैन को निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग बीकानेर, अंबरीश कुमार को परियोजना निदेशक, राजस्थान अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डवलप्मेंट प्रोजेक्ट, गौरव गोयल को प्रबंध निदेशक राजस्थान स्किल एंड लाईवहुड डवलप्मेंट,ल लगाया गया है .
वहीँ रोहित गुप्ता को जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट पाली, वी सरवन कुमार को जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट सिरोही, प्रकाश राजपुरोहित को संयुक्त शासन सचिव वित्त (व्यय-1) विभाग जयपुर , जितेंद्र कुमार सोनी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जयपुर, विश्व मोहन शर्मा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी झालावाड़, अनुपमा जोरवाल को उपखंड अधिकारी जयपुर शहर (दक्षिण), एच गुईटे को उपखंड अधिकारी माउंट आबू सिरोही, धर्मेंद्र भटनागर को निदेशक उद्यानिकी विभाग, हनुमान सिंह भाटी को आयुक्त राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद, महावीर प्रसाद स्वामी को जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट अलवर, हनुमान सहाय मीणा को जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट चूरू की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
दूसरी तरफ रघुवीर सिंह मीणा को निदेशक और संयुक्त शासन सचिव निःशक्तजन जयपुर, वेद प्रकाश को जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़, मधुसूदन शर्मा को प्रबंध निदेशक राजस्थान वित्त निगम, और कैलाश चंद वर्मा को जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट राजसमंद के पद पर लगाया गया है।
वहीं अधिकारी रघुवीर सिंह मीणा को नए पद के कार्य के साथ आगामी आदेश तक अपने पूर्व पद अति. निदेशक (अनुसूचित जाति उयोजना मोनिटरिंग) समाजिक न्याय विभाग जयपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालने को कहा गया है.