गर्मियों में जब शहर का पारा 41 डिग्री पहुंच चुका है. बिहारशरीफ शहर का हर चौराहा व हर सड़क पर जाम रहना आम बात हो गई है. ऐसे में लोगों को पीने के पानी का संकट गहरा लगाया है, बावजूद इसके अभी तक नालंदा जिला प्रशासन द्वारा शहर में एक भी निशुल्क पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई है.
संजय कुमार की रिपोर्ट, बिहारशरीफ, (नालंदा)
वहीं, इस भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल मुहैया कराने का बीड़ा बिहार शरीफ शहर के भराव पर, महात्मा गांधी रोड स्थित एक मिठाई दुकानदार राजेश कुमार गुप्ता ने उठाया है. उन्होंने पिछले साल की तरह इस बार भी लोगों के बीच अपने मिठाई दुकान के सामने नि:शुल्क पेयजल की व्यस्था की है, जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाती है.
राजेश कुमार गुप्ता के दुकान के प्रयासों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग शुद्ध पेयजल पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. वहीं, राजेश कुमार गुप्ता ने शहर के सक्षम लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे भी शहर के अन्य स्थानों में नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था करने का कष्ट करें. ताकि कोई भी राहगीर प्यासा ना रहे.