बिहार सरकार के 2016 रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले दस साल में राजस्व संग्रह में आठ गुणा इजाफा हुआ है. जहां दस पहले यह 3 हजार पांच सौ करोड़ था जो अब बढ़ कर 244 हजार 499 करोड़ हो गया है.
रिपोर्ट कार्ड में यह भी बताया गया है कि पिछले दस साल में बिहार का बजट आकार सात गुणा बढ़ा है. 2005 में जहां राज्य का बजट 22 हजार करोड़ के करीब था वह बढ़ कर एक लाख चालीस हजार करोड़ का हो गया है.
पढ़ें बिहार सरकार के एक साल का रिपोर्ट कार्ड