अविभाजित बिहार में अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले के नियमित मामले 64ए/96 में दोषी करार दिये गये राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सजा के बिंदुओं पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में अब सुनवाई कल होगी। विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने कहा कि आज केवल ‘के’ अल्फाबेट तक के नाम वाले अभियुक्तों की सजा के बिंदुओं पर ही सुनवाई होगी, शेष अभियुक्त अभी चले जायें। इसलिए, इस मामले में लालू प्रसाद यादव की सजा के बिंदुओ पर सुनवाई कल होगी। हालांकि बार एसोसिएशन के अधिवक्ता बिंदेश्वरी पाठक के निधन के कारण इस मामले की सुनवाई बुधवार को भी नहीं हो सकी थी। 

न्यायाधीश श्री सिंह ने देवघर कोषागार से अवैध निकासी के नियमित मामले 64ए/96 में सुनवाई शुरू होने पर कोर्टरूम में केवल उन्हीं वकीलों और अभियुक्तों को रहने की इजाजत दी, जो इस मामले से जुड़े हैं। इस पर वहां उपस्थित अन्य वकीलों ने इसका विरोध करते हुये कहा कि आज ऐतिहासिक फैसला आनेवाला है और इसकी सुनवाई के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा।  श्री यादव ने सुनवाई के दौरान स्वयं को निर्दोष बताते हुये कहा कि उन्होंने कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा, “जज साहब मैं भी वकील हूं।” इस पर न्यायाधीश ने कहा कि यदि आप वकील हैं तो आपको इसका फायदा भी हो सकता है और नुकसान भी। अदालत में सजा के बिंदुओं की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराये जाने की चर्चा हुई तो श्री यादव ने कहा कि उन्हें न्यायालय में ही बुलाया जाये, वह अदालत में कल भी हाजिर हो जायेंगे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464