राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए कहा है कि  नोटबन्दी में मिट्टी पलीद होती देख काला धन का आलाप त्याग, अब #CashlessEconomy के पल्लू में छुप रहे हैं. लालू ने इसे भागते भूत की लंगोट भली कहावत से जोड़ा है.lalupic

उन्होंने कहा जो 90लोग प्रत्यक्ष रूप से नोटबन्दी की भेंट चढ़ गए वे क्या गैर मुल्क़ी थे? उनके परिवार का भार कौन लेगा? पीएम मोदी के पास उनके लिए समय/शब्द भी नहीं?

लालू ने ट्विट कर कहा कि मोदी जी जानते हैं कि बमुश्किल 20%भारतीय ही #CashlessTransactions करने की स्थिति में है। ये बस नोटबन्दी के दलदल से ध्यान हटाने का जुमला है

लालू प्रसाद ने कहा मोदी जी, देश महानगरों से ही नहीं बना है।आपका यह अर्थव्यवस्था पर थोपा घातक प्रयोग गाँवों में अन्न,जीवन, मृत्यु, भविष्य का प्रश्न बन गया है।

उन्होंने कहा  ना प्रधानमंत्री,ना उनके मंत्री,ना आर्थिक सलाहकारों या नीति आयोग को गाँवों की समझ है। ग्रामीणों की व्यथा को समझना तो बहुत दूर की कौड़ी होगी।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464