दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम गांव में आज दिनदहाड़े बेखौफ सशस्त्र अपराधियों ने निजी कंपनी में कार्यरत दो अभियंताओं की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि आज ही मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार सीएम सचिवालय में पथ निर्माण विभाग की समीक्षा कर रहे थे। लगभग उसी समय दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने सड़क निर्माण करवा रहे दो इंजीनियरों की गोली मारकर हत्‍या कर दी। दरभंगा राजद के वरिष्‍ठ नेता और वित्‍त मंत्री अब्‍दुलबारी सिद्दीकी का गृह जिला है। पथ निर्माण विभाग उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव के पास ही है।crime

 

 

सड़क निर्माण करा रहे थे अभियंता

इस बीच दरभंगा के पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि सड़क निर्माण में संलग्न एक निजी कंपनी के दो अभियंता गांव के समीप सड़क निर्माण का काम करा रहे थे, तभी दो मोटरसाईकिल पर सवार चार अपराधी वहां पहुंचे और कारबाइन से अंधाधुंध गोलीबारी की। इस घटना में दोनों अभियंताओं की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान ब्रजेश कुमार (39 वर्ष) और मुकेश कुमार ( 32 वर्ष) के रूप में की गयी है।

 

 

धमकी भी मिली थी
श्री सत्यार्थी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अज्ञात अपराधी कंपनी से लगातार रंगदारी की मांग कर रहे थे और संभवत: इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि रंगदारी को लेकर धमकी दिये जाने के बाद प्रबंधन के आग्रह पर कंपनी के आधार शिविर पर एक पुलिस अधिकारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले की सीमा को सील कर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464