आज यानी मंगलवार को यह तय हो जायेगा कि शहाबुद्दीन सीवान की जेल में रहेंगे या दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट होंगे. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर आज फैसला दे सकता है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 6 दिसम्बर को सुनवाई की तारीख तय की थी. शहाबुद्दीन पर अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं. अपने तीन बेटों की हत्या को ले कर चंदा बाबू ने शहाबुद्दीन को अभियुक्त बनाया है और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी कि सीवान जेल में शहाबुद्दीन के रहने से गवाहों पर असर पड़ेगा इसलिए उन्हें दि्ली शिफ्ट किया जाये.
उधर बिहार सरकार ने भी इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए अदलात को बता दिया है कि शहाबुद्दीन को दिल्ली शिफ्ट करने से उसे कोई आपत्ति नहीं है.