शाह की शर्तों के आगे नहीं झुके कुशवाहा, सीट शेयरिंग पर नहीं बनी बात तो टली मुलाकात, RJD ने कहा आइए हमारे साथ
उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात अमित शाह से होनी थी. तय कार्यक्रम के मुताबिक 11.30 बजे कुशवाहा भूपेंद्र यादव के आवास पर पहुंचे. उन्हीं से बात हुई. लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी जिसके बाद वह अमित शाह से मिलने के बजाये अपने आवास लौट गये.
यह भी पढ़ें- बीजेपी से दूरी बढ़ी, कुशवाहा के खिलाफ निकला गिरफ्तारी वारंट
भूपेंद्र यादव से मुलाकात के बाद उन्हें अमित शाह के पास जाना था. पर वो सीधे लौट गए. माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनी है.
इस बीच कुछ मीडिया ने खबर फैलाई कि कुशवाहा ने मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन फौरन ही कुशवाहा ने इसका खंडन भी कर दिया.,
कहा जा रहा है कि कुशवाहा की पार्टी को एनडीए महज दो सीट देना चाहती है लेकिन इस पर उपेंद्र कुशवाहा भड़क गये. उनकी पार्टी तीन सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव में लड़ी थी.,
इसका बदला वह भाजपा से मध्यप्रदेश में लेना चाहते हैं उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ेगी. मध्यप्रदेश में पहले ही कांग्रेस के मुकाबले बुरी स्थिति में भाजपा के लिए एक और परेशानी उपेंद्र कुशवाहा के रूप में सामने आ सकती है,
उधर राजद नेता रघुवंश प्रसाद ने आज खुल कर उपेंद्र कुशवाहा को कहा कि उनका सम्मान एनडीए में नहीं होगा वह हमारे पास आयें हम उनका सम्मान देंगे.
याद रहे कि भाजपा और नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाईटेड) के बीच बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद ये माना जा रहा है कि दोनों पार्टियां 16-16 या 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. ऐसे में कुशवाहा की पार्टी को तीन के बजाये दो सीटें दिये जाने की बात तय हुई है.