मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग के लिए पैदल ही लावलस्कर के साथ सत्याग्रह पर निकल पड़े.satyagrah

विशेष राज्य का दर्जा देने की जद यू के बंद को बिहार व झारखंड में भी असर दिखा. झारखंड में आजसू, झाविमो, जदयू के आह्वान पर बंद बुलाया गया है. बिहार में इसका सीपीआइ, सीपीएम और समाजवादी पार्टी ने भी समर्थन किया.

सुबह से ही दुकाने बंद हैं, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है. बंद का असर यातायात पर भी पड़ा है. बसों का चालन बंद होने के कारण यात्रियों को परेशा‍नी हो रही है. झारखंड में समर्थकों ने रेल के आवागमन को भी ठप कर दिया है. कई ट्रेने विलंब से चल रहीं हैं.

नीतीश का बिहार बंद तीन रहस्यों से पर्दा उठा सकता है

मुख्यमंत्री ने अपने आवास अण्णे मार्ग से लगभग चार किलो मीटकर की दूरी अपने समर्थकों के साथ तय कर के गांधी मैदान में महात्मागंधी की प्रतिमा तक पहुंचे और उन्होंने अपने इस बंद का नाम सत्याग्रह दिया. उन्होंने कहा कि बिहार को सीमांध्र के तर्ज पर विशेष राज्य का दर्जा केंद्र सरकार को देना होगा.

देने की मांग को लेकर आज आहूत जदयू की आम हडताल के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना स्थित अपने आवास से पैदल मार्च करते हुए ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचकर बापू की मूर्ति के समीप सत्याग्रह पर बैठ गए हैं.

गांधी मैदान में सत्याग्रह पर बैठे नीतीश ने कहा कि वह आज शाम तक यहां सत्याग्रह पर बैठेंगे और सबके मन में यही संकल्प है कि हम अपने इस हक को हासिल कर दम लेंगे और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे.

इस अवसर पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, पीके शाही, श्याम रजक, नीतीश मिश्र, भीम सिंह, सांसद आरसीपी सिंह, रंजन यादव, अली अनवर, बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति ताराकांत झा, विधायक पूनम देवी तथा रघुराम राजन समिति के सदस्य और अर्थशास्त्री शैवाल गुप्ता सहित सहित जदयू के कई अन्य नेता उपस्थित हैं.

उधर राज्य के भागलपुर, पूर्णिीया, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी चम्पारण समेत तमाम जिलों से बंकी खबरें आ रही हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464