प्रधानमंत्री बनने के बाद आज दूसरी बार सभी मंत्रालयों के टॉप नौकरशाहों से नरेंद्र मोदी मुलाकात करने वाले हैं.
इस मुलाकात के दौरान मोदी अपने नौकरशाहों से उनके कामों की रिपोर्ट तलब करेंगे और आगे के काम-काज पर दिशानिर्देश देंगे.
यह भी पढ़ें मोदी ने नौकरशाहों से कहा, डरें नहीं, मैं हू न
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री बनने के नौ दिनों बाद ही मोदी ने 4 जून को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों के सचिवों एवं वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं.
उस मुलाकात में मोदी ने नौकरशाहों की योग्यता पर भरोसा जताते हुए कहा ता कि वह फैसला लेने की प्रकिरिया को तेज करें, सरकार उनके संग है.
मोदी ने तब यह भी कहा ता कि अगर पुराने नियम फैसला लेने में रुकावट बनते हैं तो उन्हें बदला भी जा सकता है. बताया जा रहा है कि अब तक एक हजार से ज्यादा नियमों की पहचान की जा चुकी है जिन्हें बदलने की प्रक्रिया चल रही है.