बिहार के पहले सांध्य दैनिक अमृत वर्षा के सम्पादक पारसनाथ तिवावरी का निधन हो गया है. श्री तिवारी एक जुझारू पत्रकार और पत्रकारिता में नये प्रयोग के लिए जाने जाते रहे हैं.

बिहार की मीडिया के ‘आयरन मैन’ के नाम से जाने जाने वाले पटना, धनबाद, नई दिल्ली से प्रकाषित होने वाला हिंदी दैनिक ‘अमृतवर्षा’ के संस्थापक संपादक पारसनाथ तिवारी का गुरूवार की रात नई दिल्ली में आकस्मिक निधन हो गया।

 

उनके निधन की खबर मिलते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। सोषल मीडिया पर भी शोक व्यक्त करने वालों की बाढ़ आ गई। बता दें कि स्व. पारसनाथ तिवारी ने कई वर्षों पूर्व नई दिल्ली से अमृतवर्षा का प्रकाषन आरंभ किया था और वे नई दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रह रहे थे। वैसे वे मूल रूप से सीवान के रहने वाले थे। वे बोकारो में मजदूरों के हक के लिए लंबी लड़ाई भी लड़े थे। ज्ञात हो कि स्व. तिवारी के समधी पटना उच्च न्यायालय के जाने-माने बिहार एवं झारखंड के ख्याति प्राप्त वरीय अधिवक्ता स्व. जे.पी. शुक्ला का भी निधन इसी वर्ष नई दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीटृयूट ऑफ मेडिकल साइंस में ही 1 फरवरी 2017 को हो गया था।
स्व. तिवारी के पुत्र व अमृतवर्षा के संयुक्त संपादक बनबिहारी तिवारी ने बताया कि वे गुरूवार की रात घर वापसी के क्रम में जंगपुरा मेट्रो स्टेषन आए थे। बाथरूम से बाहर आने के बाद उन्हें तेज पसीना आया। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से उन्हें एम्स के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्री बनबिहारी ने बताया कि स्व. पारसनाथ तिवारी के शव को पटना लाया जा रहा है। कल शनिवार को उनकी अंत्येष्टि दीघा घाट पर होगी।
शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद जगदीष शर्मा, पूर्व विधायक राहुल शर्मा, भाजपा के केन्द्रीय मंत्री श्री अष्विनी कुमार चौबे, केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान, सांसद पप्पू यादव, राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शंकर चरण त्रिपाठी, प्रवक्ता चितरंजन गगन, षिवानंद तिवारी के अलावा पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेष्वर वात्सायन, कृष्णकांत ओझा, अमित्रजीत, अमिताभ ओझा, आलोक नवीन, एसएन श्याम, प्रख्यात समाजसेवी एवं सुलभ इंटरनेषनल के संस्थापक बिन्देष्वर पाठक, माननीय विधायक मिथिलेष तिवारी, पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अखिलेष प्रसाद सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा, विधायक विजय कुमार मिश्रा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्रा एवं संत षिरोमणि जगदृगुरू रामभद्राचार्य जी महाराज चित्रकूट एवं जगद्गुरू सुखानंद जी महाराज, कल्कि पीठाधीष्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने भी शोक प्रकट किया।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427