शनिवार को साइंस एक्सप्रेस पटना जंक्शन पहुँच गयी

– बच्चों को मिलेंगी कई जानकारियां, ट्रेन 17 फरवरी को दिल्ली सफदरगंज रेलवे स्टेशन से रवाना की गयी थी, जो देश के 68 स्थलों को कवर करने के लिए 19 हजार किलोमीटर से अधिक यात्रा करेगी. सभी विद्यालय (सरकारी और गैर सरकारी) के बच्चों का प्रवेश बिल्कुल निःशुल्क रहेगा.

नौकरशाही डेस्क. पटना

शनिवार को साइंस एक्सप्रेस पटना जंक्शन पहुँच गयी
शनिवार को साइंस एक्सप्रेस पटना जंक्शन पहुँच गयी

शनिवार को साइंस एक्सप्रेस पटना जंक्शन पहुँच गयी है. बिहार झारखण्ड में पूरे एक माह रहेगी साइंस एक्सप्रेस, इस बार यह साइंस एक्सप्रेस क्लाइमेट एक्शन स्पेशल प्रदर्शनी ट्रेन के नाम से चल रही है. विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से एक बार फिर से साइंस एक्सप्रेस चलायी जा रही है. इस ट्रेन से बच्चों को पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी. यह ट्रेन 17 फरवरी को दिल्ली सफदरगंज रेलवे स्टेशन से रवाना की गयी थी, जो देश के 68 स्थलों को कवर करने के लिए 19 हजार किलोमीटर से अधिक यात्रा करेगी. प्रत्येक स्थल पर यह ट्रेन 2 से 4 दिनों तक रुकेगी. इस दौरान लोग इस प्रदर्शनी को देख सकते हैं. सभी विद्यालय (सरकारी और गैर सरकारी) के बच्चों का प्रवेश बिल्कुल निःशुल्क रहेगा. बच्चों के प्रवेश और निकासी के दो दरवाजे हैं. बच्चे एक गेट से प्रवेश करेंगे और दूसरे दरवाजे से निकलेंगे. खास कर स्कूल के बच्चों के साथ उस स्कूल के शिक्षक जरूर जाएं, ताकि बच्चों को घूमने के क्रम में विशेष जानकारी दे सकें.
कब कहां से गुजरेगी साइंस एक्सप्रेस

01 एवं 02 अप्रैल को पटना जंकशन पर रहेगी.
03 एवं 04 अप्रैल को किउल स्टेशन रहेगी
05 अप्रैल को सीतामढ़ी रहेगी
06 अप्रैल को समस्तीपुर स्टेशन पर रुकेगी
27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक धनबाद स्टेशन पर रहेगी.
किस कोच में क्या है-
कोच-01 में जलवायु को समझें

कोच-02 में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव
कोच-03 में जलवायु परिवर्तन में अनुकूलन

कोंच-04 में भी जलवायु परिवर्तन में अनुकूलन
कोच-05 में अल्पीकरण-पृथ्वी के संतुलन को बनाये रखे

कोंच-06 में अल्पीकरण हेतु भारत के प्रयास
कोंच-07 में अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन समझौता वार्ता

कोच-08 में जलवायु परिवर्तन सकारात्मक प्रयास
कोच-09 में जैव प्रौद्योगिकी द्वारा जैव संसाधन और प्राकृतिक संरक्षण

कोच-10 में जैव प्रौद्योगिकी के प्रयोग द्वारा नवप्रगति
कोच-11 में नवप्रवर्तन विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी से संबंधित सूचनाएं प्रदर्शित की गयी हैं

कोच-12 में कक्षा 3-5 के छात्रों के लिए किड्स
कोच- 13 में जॉय ऑफ साइंस प्रयोगशाला को प्रदर्शित किया गया है.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464