पत्रकार आशुतोष के बाद नौकरशाह भी आम आदमी पार्टी से प्रभावित हो रहे हैं. इस क्रम में हरियाणा कैडर के 3 पूर्व आईपीएस अधिकारियों ने पिछले एक हफ्ता में आआपा का दामन थामा है.

आईपीएस रणबीर शर्मा भी आआपा में
आईपीएस रणबीर शर्मा भी आआपा में

यह आईपीएस अधिकारी हैं रणबीर शर्मा और विकास नारायण राय और हुकुम सिंहा राणा. राणा के आआपा में शामिल होने की घोषणा योगेंद्र यादव ने की.

56 वर्षीय रणबीर शर्मा ने हाल ही में स्वैच्छिक रिटायरमेंट लिया है. वह हरियाणा में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद पर थे.

माना जा रहा है कि आआपा के मुख्यमंत्री के दावेदार योगेंद्र यादव से बातचीत के बाद रणबीर ने उनकी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया.

इधर विकास नारायण राय 2012 तक सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी के निदेशक थे. अब रिटायर हो चुके हैं. उन्होंने भी आआपा का दामन थाम लिया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464