मोकामा के मोर इंगलिश में बिहार के नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी और सांसद चिराग पासवान ऐसे फंसे कि पानी के लिए तरस गये. एक व्यक्ति की करंट से हुई मौत के बाद लोगों ने एनएच 31पर जाम लगाया था.

पानी के लिए तरसे चिराग
पानी के लिए तरसे चिराग

मोकामा से  दीपक मंडल की रिपोर्ट

25 वर्षीय विकास साव की मौत 11 हजार वोल्ट के विद्युत प्रवाह वाले तार के सम्पर्क में आने के कारण हुई थी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है.

लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के कारण आये दिन इस तरह की घटना घटती रहती है. इसके बाबजूद विभाग के कानों पर जूं नहीं रेंगती. इस हादसे के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर दिया.

इसी बीच श्रावणी मेले का सुलतानगंज में उद्घाटन करके लौट रहे नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी भी अपने काफिले के साथ जाम में आ फंसे. खबर लिखे जाने तक वह जाम में फंसे हुए थे.

इसी दौरान लोजपा सांसद चिराग पासवान भी अपने संसदीय क्षेत्र से लौटने के क्रम में इस जाम में फंस गये.

 

उग्र लोगों ने मंत्री सम्राट चौधरी को देख कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. स्थिति को भांपते हुए सम्राट चौधरी ने घटना पर दुख प्रकट किया और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात कही. वहीं सांसद चिराग पासवान ने मौजूदा सरकार को इस घटना का जिम्मेदार बताया और थानाप्रभारी को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464